रायपुर,@सहकारिता विभाग मे 2700 पदो पर होगी भर्ती,सीएम बघेल की अध्यक्षता मे हुई बैठक

Share


रायपुर, 25 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मे आज सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमे सहकारी बैको और नई समितियो मे रिक्त 2700 पदो पर भर्ती लेने का निर्णय लिया गया. सहकारिता मत्री डॉक्टर प्रेम साय सिह टेकाम ने बताया कि सहकारी बैको मे रिक्त पदो पर भर्ती एव नई समितियो मे भर्ती को लेकर चर्चा की गई. जो समिति की सख्या 1333 थी उसे बढ़ाकर 2058 किया गया है.
मत्री टेकाम ने बताया, 200 से ज्यादा समितियो मे प्रबधक नही है. नई समिति बढ़ने के कारण भर्ती नही हुई है. इन समितियो के माध्यम से धान खरीदी भी होती है और ऋण वितरण भी किया जाता है. जब खाली पद भर जाएगे तो काम अच्छे से होगा.
बैठक मे लगभग 2700 पदो पर भर्ती की हरी झडी मिली. जो जटिल एव क्लिष्ट नियम थे, उसका सरलीकरण किया गया. बैठक मे कृषि मत्री रविन्द्र चौबे, वन मत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मत्री डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम, अपेक्स बैक के अध्यक्ष बैजनाथ चद्राकर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply