ग्वालियर@अन-नेचुरल सेक्स करने वाला लोकायुक्त इस्पेक्टर गिरफ्तार

Share


नौकरी का झासा देकर युवक के साथ महीनो किया था कुकर्म
ग्वालियर, 25 अगस्त 2022।
नौकरी का झासा देकर युवक के साथ कुकर्म करने वाले लोकायुक्त इस्पेक्टर सुरेद्र यादव को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोकायुक्त इस्पेक्टर पिछले पाच महीने से फरार चल रहा था। पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाने का है।
दरअसल ग्वालियर मे लोकायुक्त इस्पेक्टर ने एक युवक को नौकरी का झासा देकर होटल मे ले जाकर उसके साथ अन-नेचुरल सेक्स किया था। इपेक्टर ने युवक को नौकरी तो नही दिलाई, लेकिन धमकाकर 7 महीने तक उसके साथ ज्यादती कर रहा था। युवक ने जान छुड़ाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर इस्पेक्टर का वीडियो बनाया था। इस वीडियो के हवाले युवक ने इपेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी इस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किाय था। स्नढ्ढक्र दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था।
कभी होटल मे तो कभी अपने कमरे मे बुलाकर करता था अन-नेचुरल सेक्स
इस्पेक्टर कभी होटल मे तो कभी अपने कमरे मे बुलाकर युवक के साथ ज्यादती करता था। जब नौकरी नही मिली तो युवक ने इस्पेक्टर से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन इस्पेक्टर ने युवक को अपनी वर्दी का रौब दिखाकर धमकाता रहा। आखिर मे पीडि़त ने अपने दोस्त को पूरी कहानी बताई थी। युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस्पेक्टर की करतूत का विडीयो बना लिया था और विडीयो के साथ पुलिस अफसरो से शिकायत की थी।आला अधिकारियो ने विडीयो के आधार पर लोकायुक्त इस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव के खिलाफ अननेचुरल सेक्स करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply