नई दिल्ली, 25 अगस्त 2022। सोनाली फोगाट की मगलवार सुबह मौत हो गई थी. गोवा के डीजीपी जसपाल सिह ने बताया था कि अभी उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है. हालाकि, पूरी बात पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही सामने आ सकेगी. बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम होना था, लेकिन परिवाल वालो ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह नही हो पाया. हालाकि, अब सोनाली फोगाट के परिवार ने पुलिस मे धारा 302 के तहत स्नढ्ढक्र दर्ज कराई है. हालाकि, पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जाच आगे बढ़ाएगी. इसके अलावा कहा जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मे सोनाली फोगाट के शरीर पर कई चोट के निशान मिले है.।
सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार थी. वह 2019 मे तब चर्चा मे आई थी, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव मे बीजेपी ने उन्हे आदमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव मे सोनाली को काग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हरा दिया था. पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थी. वह अजुना के एक होटल मे ठहरी थी. सोमवार रात को वह एक पार्टी मे गई थी. मगलवार सुबह बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हे सेट एथनी हॉस्पिटल लाया गया था. पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
परिवार वालो ने उनकी मौत की सीबीआई जाच कराने की माग की है. उनके भाई ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप गायब होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी दावा किया है कि उनके ही दो साथियो ने उनकी हत्या की है.
असल मे सोनाली बीजेपी लीडर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी थी. वह सोशल मीडिया पर अपने छोटे-छोटे वीडियोज और दिलकश तस्वीरो के जरिए अक्सर छाई रहती थी. ऐसे मे उनका फिटनेस फ्रिक होना यानी अपनी सेहत के लिए सजग रहना भी लाजिमी था. और सोनाली सचमुच अपनी सेहत का हमेशा ख्याल रखती थी. घरवालो का कहना है कि सोनाली की मौत अचानक यू हार्ट अटैक से हो जाए, यह बात मुमकिन नही है.
गोवा पुलिस ने इस सिलसिले मे शुरुआती कार्रवाई के तहत अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. उनके घरवाले गोवा मे है. सोनाली की मौत की इस वारदात को 48 घटे से ज्यादा गुजर चुके है, लेकिन उनकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी नही हुआ है. हालाकि, गोवा शासन अब भी सोनाली की मौत को एक सामान्य मौत मान कर ही चल रहा है. लेकिन गोवा सरकार का कहना है कि वह इस मामले की जाच के लिए हर तरह से तैयार है. ताकि मौत का सच सामने आ सके।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …