उत्तर प्रदेश , 25 अगस्त 2022। के कन्नौज मे पुलिस की धमकी से परेशान एक किसान की खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पुलिस सब-इस्पेक्टर किसान को मर्डर केस मे फसाने की लगातार धमकी दे रहा था।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के जलालपुर ठकुरन गाव मे कथित तौर पर पुलिसकर्मी से परेशान होकर 54 साल के शख्स ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनो का आरोप है कि एक पुलिस सब-इस्पेक्टर उन्हे हत्या के एक मामले मे फसाने की धमकी दिया करता था जिससे वो लगातार परेशान रहते थे। पुलिस के मुताबिक तुकमान खेत मे बने एक मकान मे रहता था और गुरुवार की सुबह वह एक पेड़ से लटका मिला। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले ही किसान के रिश्तेदार कि किसी ने हत्या कर दी थी लेकिन पुलिस मामले की जाच की जगह उसे ही धमका रही थी।
घटना के बाद नाराज परिजनो ने शव को ईस्टर्न बाइपास रोड पर रखकर धरना दिया जिससे करीब तीन घटे तक वाहनो का आवागमन प्रभावित रहा। तुकमान के रिश्तेदार अनिल के मुताबिक 21 अगस्त की रात उसके भाई कैलाश राठौर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे गाव के तीन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
अनिल का आरोप है कि सब-इस्पेक्टर अपने भाई की हत्या के लिए प्राथमिकी मे नामजद लोगो को पकड़ने की बजाय तुकमान को जेल भेजने की धमकी दे रहा था। तुकमान की मौत के बाद उसके परिजनो ने हाईवे पर उसके शव को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी माग थी की न्याय मिलने तक वो शव को मौके से नही हटाएगे। मामले की जानकारी आला अधिकारियो तक पहुची तो मामले पर सज्ञान लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविद कुमार ने मामले की जाच और आरोपियो के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
