नई दिल्ली@बिलकिस बानो केस मे सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस

Share


नई दिल्ली, 25 अगस्त 2022। बिलकिस बानो दोषियो की रिहाई मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने दोषियो की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर गुजरात सरकार से राय मागी है. बिलकिस बानो गैगरेप मामले मे 11 दोषियो की रिहाई को चुनौती देने वाली सुभाषिनी अली के नेतृत्व मे 3 कार्यकर्ताओ की याचिका पर सुनवाई हो रही थी.
अब इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. बता दे कि गोधरा काड के बाद गुजरात मे दगे भड़क गए थे और इसी दगे के दौरान बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यो की हत्या कर दी गई थी. इतना ही नही दगाइयो ने बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया था. इस दौरान बिलकिस बानो गर्भवती थी.
बिलकिस बानो ने क्या कहा था- बिलकिस बानो ने भावुक होते हुए कहा कि जब मैने सुना कि 11 अपराधी जिन्होने मेरे परिवार और मेरे जीवन को तबाह कर दिया और मेरी 3 साल की बेटी को मुझसे छीन लिया, वे आज मुक्त हो गए तो मै पूरी तरह से निःशबद हो गई।
मै अभी भी स्तबध हू. आज मै बस इतना ही कह सकती हू – किसी भी महिला के लिए न्याय इस तरह कैसे खत्म हो सकता है? मुझे अपने देश की सर्वोच्च अदालतो पर भरोसा था. मुझे सिस्टम पर भरोसा था और मै धीरे-धीरे अपने आघात के साथ जीना सीख रही थी. इन दोषियो की रिहाई ने मेरी शाति छीन ली है और न्याय मे मेरे विश्वास को हिला दिया है. मेरा दुख और मेरा डगमगाता विश्वास सिर्फ मेरे लिए नही बल्कि हर उस महिला के लिए है जो अदालतो मे न्याय के लिए सघर्ष कर रही है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply