सीएम हाउस के बेहद करीब पहुचे भाजपा कार्यकर्ता
रायपुर, २4 अगस्त 2022। बेरोजगारी के मुददे पर भाजपा युवा मोर्चा के सीएम हाउस घेराव प्रदर्शन मे भाजपाई प्रदर्शनकारियो ने पुलिस के सभी इतजाम को ध्वस्त कर दिया है। शाम होते होते प्रदर्शनकारी सीएम हाउस के बेहद करीब पहुच गए है।
इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिह, भाजपा विधायक सौरभ सिह, केदार कश्यप एव भाजयुमो अध्यक्षअनुराग सिहदेव,राजेश मूणत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिये गए है। गिरफ्तार सभी नेताओ को अस्थाई जेल मे रखा जा रहा है। बाद मे उन्हे सेट्रल जेल ले जाया जाएगा।
बता दे कि छत्तीसगढ़ मे बेरोजगारी और बढ़ते अपराधो के विरोध मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व राजधानी रायपुर मे हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन मे शामिल होने प्रदेश के अलग-अलग जिलो से हजारो की सख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले है।
कार्यकर्ताओ ने ह्रष्टरू चौक और कालीबाड़ी चौक पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया है। इस दौरान पुलिस और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओ के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ऐसी जानकारी मिल रही है कि भाजपा नेता सीएम हाउस के बेहद करीब पहुच चुके है।
इस हुकार से कुर्सी हिली,अगली से सरकार गिरना तयः तेजस्वी
वही भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भूपेश सरकार डर चुकी है। पुलिस डर चुकी है. युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के बाद कई राज्यो के आदोलनो मे मै भाग ले चुका हू, लेकिन छाीसगढ़ के युवा मोर्चा ने जिस तरह से आदोलन किया है, जिस तरह से सरकार को डरा दिया है। ऐसा आदोलन मैने नही देखा है, मै हनुमान की जन्म स्थली कर्नाटक से आता हू, आज श्री राम के ननिहाल आया हू. ये सघर्ष करने का समय है, लाठी खाने का समय है, सरकार को उखाड़कर फेकने का समय है।
सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास मे ये सरकार सबसे भ्रष्टतम सरकार है। युवा मोर्चा तीन महीने का समय सरकार को दे रहा है कि सरकारी नौकरी के रिक्त पदो को भरे। अनियमित कर्मचारियो को नियमित किया जाए। युवा मोर्चा पीछे पड़कर ये काम करवाएगा. दिसम्बर महीने मे युवा मोर्चा फिर एक बार हुकार करेगा. इस हुकार से कुर्सी हिल गई है. अगले हुकार मे सरकार गिरना तय है.
कार्यकर्ता चाहेगा तो कटेनर को भी चिपका देगा, फुलफार्म के दिखे बृजमोहन
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विराट स्वरूप दिखना चाहिए कि राक्षसो का विनाश हो जाए. ये विराट स्वरूप दिखना चाहिए कि भ्रष्टाचारियो का सफाया हो सके। ये पहली बार किसी प्रदर्शन मे हुआ है कि कटेनर रोड मे लगाए गए है। अगर कार्यकर्ता तय कर लेगा तो कटेनर को भी चिपका देगा। वानरो ने इसी साहस से लका पर विजय पाई थी. रावण तो विद्वान था, लेकिन ये सरकार भ्रष्टाचारी है। ऐसी सरकार को उखाड़कर फेक देना चाहिए।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …