नई दिल्ली@केद्रीय मत्री नितिन गडकरी का धासू प्लान,

Share

अब 60 किमी के भीतर नही होगा कोई टोल टैक्स
नई दिल्ली, २4 अगस्त 2022।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मत्री नितिन गड़करी ने सरकार की एक अहम योजना के बारे मे जानकारी दी। लोक सभा मे गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल प्लाजा नही होगा। यानी हाईवे पर अब टोल प्लाजा की सख्या सीमित होगी और लोगो को बार-बार टोल चुकाना नही पड़ेगा। उन्होने बताया कि अगले 3 महीने के अदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि 60 किलोमीटर के अदर सिर्फ एक ही टोल नाका रहे। इसके बीच मे जितने भी टोल प्लाजा होगे सभी को बद कर दिया जायेगा।
स्थानीय लोगो को जारी किया जायेगा पास
केन्द्रीय मत्री नितिन गडकरी ने ऐलान के मुताबिक अगले 3 महीने मे 60 किलोमीटर के दायरे मे सिर्फ एक टोल प्लाजा ही होगा। वही टोल प्लाजा के करीब रहने वाले लोगो को टोल नही चुकाना होगा स्थानीय लोगो का पास जारी किया जायेगा। सरकार की नई योजना से टोल प्लाजा के करीब रहने वालो को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इस सदर्भ मे, केद्रीय मत्री गडकरी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के एक प्रसिद्ध उद्धरण का जिक्र किया कि अमेरिकी सड़के इसलिए अच्छी नही क्योकि अमेरिका समृद्ध है, बल्कि अमेरिका समृद्ध है क्योकि अमेरिकी सड़के अच्छी है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply