नई दिल्ली/ फरीदाबाद, २4 अगस्त 2022। हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को बुधवार को अमृता अस्पताल के रूप मे चिकित्सीय क्षेत्र की बड़ी सौगात मिली। हालाकि अस्पताल का निर्माण माता अमृतानदमयी मिशन ट्रस्ट की ओर से किया गया है और इसे निजी क्षेत्र का ही माना जाएगा।
प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने हेलीकाप्टर से पहुचकर अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। यह एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल है।
जाने खास बाते-
फरीदाबाद के सेक्टर-88 मे निर्मित अस्पताल 2600 बेड का होगा।
पहले चरण मे 550 बेड की सुविधाओ के साथ शुरू होगा
इसमे सभी प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाए होगी, जिसमे आर्कियोलाजी, कार्डियक साइस, न्यूरो साइस, गेस्ट्रो साइस, रिनल, ट्रामा ट्रासप्लाट, मदर एड चाइल्ड केयर सहित 81 तरह की विशेष चिकित्सीय सुविधाए उपलबध कराई जाएगी।
पाच साल मे एक हजार हो जाएगी बेड की सख्या
अस्पताल के रेजीडेट मेडिकल निदेशक डा.सजीव के सिह के अनुसार अम्मा यानी माता अमृतानदमयी के आशीर्वाद से दो साल बाद अस्पताल मे बेड की सख्या बढ़कर 750 और पाच साल मे एक हजार बेड की हो जाएगी। इसमे 534 क्रिटिकल केयर बेड भी शामिल होगे। फिर चरण दर चरण इसमे विस्तार करते हुए 2600 बेड का अस्पताल जनता को समर्पित होगा।
