सरकार ने मांगों को लेकर किसी तरह से नहीं दिखाई गंभीरता
सूरजपुर , 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन पुराना बस स्टैंड प्रतीक्षालय में अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर दिखा जनसैलाब छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बुधवार 24 अगस्त को सूरजपुर के कर्मचारियों का जनसैलाब उमड़ा है।
इस मौके पर फेडरेशन के जिला संयोजक अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा अभी तक हड़ताल को लेकर किसी तरह की भी आश्वासन या टिप्पणी नहीं की गई है। शासन अपने कर्मचारियों की मांगों को लेकर किसी तरह से भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और कर्मचारियों को लगातार अनदेखा कर रहे हैं। इस कारण आज भी आंदोलन के तीसरे दिन हम पूरे जोश से डटे हुए हैं।जिले के समस्त विकासखण्डों में ब्लॉक संयोजकों के नेतृत्व में ब्लाकों में आज बढ़ती उपस्थिति से आंदोलन वृहद रूप की ओर अग्रसर है ।आज के आंदोलन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ एवं फेडरेशन से सम्बद्ध समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष तथा पदाधिकारी सचिन त्रिपाठी, मो.सलीम खान, नजीर अहमद खान, सुभास चंद्र पांडे ,संजय प्रसाद सोनी,राजेश कुमार साहू, पुष्पराज सिंह यादव, रमेश राजवाड़े,संदीप गुप्ता, जुगेश्वर प्रसाद, संजय त्रिपाठी, आर. बी. शिवहरे, विजय साहू, ओम कुमार गुप्ता, एस के मिश्रा , शलैश गुप्ता,सत्यप्रकाश पाठक , बाबूलाल चैधरी, सहित हजारों साथी शामिल रहे।