अम्बिकापुर@विसर्जन के दौरान मारपीट व प्रतिमा विखंडित करने वाले सात गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर, 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र में रनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। स्थानीय युवाओं द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापीत की गई थी। 22 अगस्त की शाम को प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थानीय तालाब में ले जाया जा रहा था। इस दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ मारपीट व प्रतिमा विखंडित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 9 के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 395, 395 क, 153 क, 149 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर से लगे रनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। स्थानीय युवाओं द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापीत की गई थी। 22 अगस्त की शाम को गाजे बाजे के साथ स्थानीय लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थानीय तालाब में ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ मारपीट व प्रतिमा विखंडित कर दिया गया। इससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में कोतवाली टीआई भारद्वाज ङ्क्षसह द्वार 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. रेयाल, तुफान अली, मो. सलामुल खान, मो. मोजवीन, मो. हजरत अली, राजा, साहीद के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply