जनकपुर@अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी

Share


2 सूत्रीय मांग को लेकर बैठे है हड़ताल पर,कामकाज हो रहा है प्रभावित
-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर , 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों ने 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार से अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। जनकपुर में यह प्रदर्शन पंचायत भवन प्रांगण में किया जा रहा है जहां लगभग सभी विभाग के कर्मचारी आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शासकीय कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
क्या है फेडरेशन की मांग
आपको बता दें की आंदोलन का यह चौथा चरण है। कर्मचारियों ने अपनी मांग छत्तीसगढ़ शासन के पास रखी है। उनकी पहली मांग है कि इन्हें केंद्र सरकार के बराबर 34त्न महंगाई भत्ता दिया जाए और दूसरी मांग सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता दिया जाये।
हड़तालियों का क्या है कहना
आंदोलन में सम्मिलित कर्मचारियों का कहना है कि इसके पहले भी कर्मचारियों के द्वारा तीन बार आंदोलन किया गया मगर छत्तीसगढ़ की सरकार ने हमारे साथ छलावा ही किया है जिसके कारण हम यह चौथे चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हमारे पड़ोसी राज्यों में ही वहां की सरकारें कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 34त्न महंगाई भत्ता दे रही हैं मगर हमारी छत्तीसगढ़ सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है।
जनप्रतिनिधियों का बढ़ चुका मानदेय
छत्तीसगढ़ के विधायक और मंत्री ताली बजाकर अपना वेतन बढ़ा ले रहे हैं वही हम कर्मचारी इतनी मेहनत करने के बावजूद भी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी अभी फैसला दिया है कि कर्मचारियों का डीए नहीं रुकना चाहिये। वह उनका हक है जो उन्हें मिलना चाहिये। यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आलाकमान द्वारा निर्देशित नहीं किया जाता। यह आंदोलन बीते 50 वर्षों में सबसे बड़ा आंदोलन है जिसमें 88 संगठनों ने हिस्सा लिया है। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply