सूरजपुर@प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शन

Share

सूरजपुर 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। बलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित आठवीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले से 26 खिलाड़ी व तीन कोच व मैनेजर शामिल हुए जिसमें सभी खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया और 17 मेडल प्राप्त किए इस राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी जिलों से 1250 खिलाड़ी शामिल हुए थे इसम जिले ने पहली बार इस ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 30 खिलाडि़यों का दल भेजा था जिसमें लगभग सभी खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया और 17 मेडल पर कब्जा किया सोनावती राजवाड़े ने गोला फेक वह लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया अजीत सिंह मरकाम ने लंबी कूद में प्रथम राजेश कुमार लंबी कूद में प्रथम स्थान एवं 100 मीटर फर्राटा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया हिमांशु त्रिकूद में सेकंड सोनी का राजवाड़े ने 800 मीटर एवं 2000 मीटर में द्वितीय स्थान अनीता राजवाड़े 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान सौजन्य प्रताप सिंह गोलू ने ऊंची कूद में द्वितीय एवं लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया बबीता से ने भाला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अखिलेश कुमार राजवाडे ने 1500 मीटर में तृतीय स्थान हिम्मत लाल 10000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया हरिओम लॉन्ग जंप में तृतीय स्थान अश्विन कुमार लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान शिव कुमार भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply