Breaking News

सूरजपुर@शिवभजन सिंह मरावी अपने खेतों में रोपा लगाते हुए दिखे

Share

सूरजपुर 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, शिवभजन सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए कहा कि कई दशकों मैं खेती,किसानी जो कि मेरे जीवन यापन का आधार है, मैं उस मातृभूमि को प्रणाम करता हूं, और हमारे देश के किसान अपने और अपने परिवार के लोगो के लिए, दिन रात मेहनत करते हुए साल भर इतंजार करने के बाद किसी के बिना पानी के कमी के , या रोपा लगवाने के बाद सभी का खर्च जोड़ने के बाद जो किसान अपनी धान संग्रहण केंद्र में जाकर उचित मूल्य पर बेचता भी हैं, तो मुश्किल से दस हज़ार रुपए भी आज के महंगाई के दौर में कुछ नहीं है, मैने बचपन से ही किसानों का देश में अपने उपजाऊ जमीन से मेहनत करने वाले लोगों को देखता था तो लगता कि मैं एक दिन इन गरीब किसानों कि मदद के सदैव तत्पर रहते हुए, कार्य का निर्वहन कर इनकी आवाज उठाने का प्रयास करूंगा और करता आया हूं जो कि आगे भी करता रहूंगा।। और अपने क्षेत्र कि जनता के लिए सदैव समर्पित रहने वाले जमीन से जुड़े नेता श्री मरावी ने खेती किसानी के लिए गरीब मजदूर परिवार के लिए सरकार से बात कर उनके जीवन यापन जैसे बड़ी बात जाहीर किया और कहा कांग्रेस पार्टी के नींव सरगुजा महाराज टी, एस सिंहदेव और भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं,जिसका हम सभी बहुत आभार व्यक्त करते हैं।। और किसानों को हमारे सरकार से हर संभव मदद मिलेगी और केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ जैसे योजानाओं को लेकर कहा देश में जाती धर्म कि राजनीति के अलावा और किसी मुद्दे पर न बात होती न पहल जिला पंचायत प्रतिनिधि ने कहां आज देश में जिस अस्पताल में लोग कोरेना जैसी बिमारी का इलाज कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनाए गए भवनों में हो रही है, और मोदी सरकार ने अस्पताल कि जगह शौचालय दिया है, जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया ।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply