हैदराबाद@बीजेपी विधायक टी.राजा सिह गिरफ्तार

Share

पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी
हैदराबाद, 23 अगस्त 2022।
तेलगाना के भाजपा विधायक टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पैगबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने का आरोप है। बीजेपी विधायक टी. राजा सिह ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही लोग गुस्से मे थे। हैदराबाद मे भारी सख्या मे लोग सड़को पर उतर आए थे। उसके बाद आज सुबह उन्हे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायते दी गई थी। इतना ही नही, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानो के बाहर भारी सख्या मे लोग शिकायत दर्ज कराने पहुचे थे। गुस्साए लोगो का कहना था कि उन्होने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओ को आहत किया है।
दरअसल, टी. राजा ने हाल ही मे एक वीडियो अपलोड किया था। इसमे उन्होने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को पुलिस कमिश्नर सीवी आनद के ऑफिस के सामने और शहर के कई हिस्सो मे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की माग पर अड़े थे। इस वीडियो मे टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मा को लेकर भी टिप्पणी की थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply