नई दिल्ली@भारतीय छात्रो के लिए फिर वीजा शुरू करेगा चीन

Share


नई दिल्ली, २3 अगस्त 2022। चीन ने घोषणा की कि वह देश मे शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रो, खासकर भारतीयो को वीजा जारी करना फिर से शुरू करेगा। चीन के विदेश मत्रालय मे एशियाई मामलो के विभाग के काउसलर जी रोग ने कहा कि भारतीय छात्रो को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित होता है। मै वास्तव मे आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकता हू। चीन मे आपका स्वागत है । भारत मे चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसने 24 अगस्त से लागू होने वाले ‘चीन वीजा के आवेदन प्रक्रिया और सामग्री की आवश्यकता’ को अपडेट किया है और नई प्रक्रिया के चरणो को साझा किया है। चीन उन छात्रो को वीजा जारी करेगा जो देश मे उच्च शैक्षणिक शिक्षा हासिल करना चाहते है। इनमे नए और पुराने छात्र भी शामिल है और चीन चाहता है कि वे जल्द से जल्द लौट जाए।
लगभग 23,000 भारतीय छात्र, जिनमे से अधिकाश चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे थे, कोविड वीजा प्रतिबधो के कारण घर वापस आ गए थे। चीन द्वारा वापस लौटने और अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने के इच्छुक लोगो के नाम मागे जाने के बाद भारत ने छात्रो की एक सूची प्रस्तुत की थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply