,गुरुवार को होगी सुनवाई
नई दिल्ली , 23 अगस्त 2022। महाराष्ट्र की राजनीति मे शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदे गुट के बीच चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने पाच जजो की सवैधानिक पीठ को मामला सौपा। गुरुवार तक तक बड़ी बेच का गठन किया जाएगा। शिवसेना के 16 विधायको की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट मे उठाया गया था। इसके अलावा शिवसेना के चुनाव चिह्न को लेकर दोनो गुटो के बीच झगड़ा है। इन सभी मामलो को अब पाच जजो की पीठ देखेगी। इस मामले मे अब परसो सुनवाई होगी।
बता दे कि चुनाव आयोग भी इस मामले मे सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के दौरान सीजेआई ने का कि सविधान पीठ तय करेगी कि क्या स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लबित हो तो वो अयोग्यता पर सुनवाई कर सकते है। इस दौरान सदन की कार्यवाही कैसे चले। सीजेआई ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी पार्टी के आतरिक लोकतत्र और उसमे चुवान आयोग की क्या भूमिका होनी चाहिए यह सविधान पीठ तय करेगी। ष्टछ्वढ्ढ ने कहा कि चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग फैसला करेगा हालाकि अगली सुनवाई तक इस मामले मे चुनाव आयोग अपनी प्रक्रिया को रोके रखे।
क्या है मामला
अयोग्यता की कार्रवाई को लेकर एकनाथ शिदे गुट के 16 विधायको ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। एकनाथ शिदे गुट की ओर से शिवसेना पर अधिकार का भी दावा किया गया है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी गई है। इसी मामले मे कोर्ट सुनवाई कर रहा है। शिदे गुट के वकील ने मामले पर सविधान पीठ बनाकर सुनवाई करने की माग रखी थी।
