उदयपुर 23 अगस्त 2022(घटती-घटना)। स्थानीय विश्राम गृह उदयपुर में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन कांग्रेसियों द्वारा केक काटकर एवं आतिशबाजी कर मनाया गया ।अंकित बारी एवम् आदिवासी कांग्रेस के जç¸ला अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में केक काटने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में मरीजों को फल का वितरण भी किया गया है। इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाइयां दी।कार्यक्रम के दौरान अविनाश दास, चंदर किंडो, सतीश श्रीवास्तव, अजीत, राजेश, विजय, सुखसाय, रवि पाण्डेय, गिरवर, विजय, बिलास, पन्ने, ठाकुर,अमृत, उदय, प्रेम, सियंबर, सुरेंद्र, गोलू, धनेश्वर, फागुलाल, समरत, गुप्तेश्वर, दिनेश, संथन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
