-संवाददाता-
कोरबा , 22 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।केंद्र के समान महंगाई भत्ता, एरियर्स सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारी-अधिकारी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में भी पहले ही दिन इसका व्यापक असर दिखा । लगभग सभी विभागों में तालेबंदी की स्थिति नजर आई।जिला कार्यालय कलेक्टोरेट में दफ्तर खुले तो पर तमाम शाखाओं में कर्मचारी दरवाजे में सिटकनी लगा गायब रहे। जिसकी वजह से हड़ताल से अनजान कलेक्टोरेट पहुंचने वाले जरूरतमंद लोगों को बेरंग वापस लौटना पड़ा । वहीं धरना स्थल आईटीआई रामपुर चौक में संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भर कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के कार्यकारी संयोजक जगदीश खरे ,महिला मोर्चा की अध्यक्ष जे बी करपे के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में सभी 52 विभागों के लगभग 75 फीसदी अधिकारी कर्मचारियों ने धरना स्थल में अपनी दो सूत्रीय मांग महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता में बढोत्तरी को लेकर आवाज बुलंद की । उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान देय दिनांक से 34त्न महंगाई भत्ता एरियर्स सहित देने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की प्रमुख मांग को लेकर संघ आंदोलन कर रहा है। प्रदेश के 4 लाख 45 हजार कर्मचारी एवं अधिकारी के साथ राज्य के न्यायायिक सेवा के कर्मचारी सभी जिलों में हड़ताल में हैं। जिसके कारण जिला न्यायालय तक बंद हैं।महिला मोर्चा संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती जे बी करपे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने छलावा किया है। कुछ संगठन उनके प्रलोभन में आ गए ,और वो संगठन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं वो लोग कभी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती जे बी करपे ने हड़ताल से बाहर रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों को दो टूक लहजे में कहा कि जो लोग हड़ताल से बाहर हैं वे चिन्हांकित हो रहे । जब वो हमसे मिलेंगे तो नजरे नहीं मिला पाएंगे। ये संगठन की शक्ति कमजोर करने वाले तत्व हैं, पर ये सावधान रहें संगठन कभी नहीं टूटेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …