रायपुर@ एयरपोर्ट बनेगा कार्गो हब,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मे छाया रहा छत्तीसगढ़

Share

रायपुर, 22 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. बैठक को सबोधित करते हुए मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारे सविधान ने भारत को राज्यो का सघ कहा है। अतः इसमे राज्य की अपनी भूमिका तथा अधिकार निहित है। हमने आजादी की गौरवशाली 75वी सालगिरह मना ली है। इस परिपम्ता के साथ अब सर्वोच्च नीति नियामक स्तरो पर भी यह सोच बननी चाहिए कि राज्यो पर पूर्ण विश्वास किया जाए तथा राज्यो की स्थानीय परिस्थितियो के अनुरूप विकास के समुचित अधिकार राज्य सरकारो को दिए जाए।
रायपुर एयरपोर्ट बनेगा कार्गो हब
कोदो, कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करेगी केद्र सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार के आग्रह पर निर्णय
गोधन न्याय योजना अतर्गत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट को रासायनिक खाद की तजऱ् पर हृह्वह्लह्म्द्बह्लद्बशठ्ठ ख्ड्डह्यद्गस्र स्ह्वड्ढह्यद्बस्र4 का लाभ प्रदान किया जाएगा
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मे छाया रहा छत्तीसगढ़
19 एजेडा मे 08 अजेडा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुझाए गए
मप्र शासन के 03, उप्र शासन का 01 और उत्तराखंड शासन के 02 एजेडा चर्चा मे लिए गए


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply