दोरनापाल@तेंदूपत्ता घोटाला करने वाले ठेकेदार समेत 4 आरोपी कोलकाता से किये गए गिरफ्तार

Share


ग्रामीणो से की करोड़ो की धोखाधड़ी
दोरनापाल, 22 अगस्त 2022। कोटा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध तेंदूपत्ता के सग्रहण कर परिवहन करने एव ग्रामीणो से धोखाधडी के मामले मे नामजद तेंदूपत्ता ठेकेदार सहित 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर तेंदूपत्ता की सरकारी खरीदी करने की बजाय ग्रामीणो से सीधे पैसे नही दिए जाने का आरोप है।
कोटा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी गुलाम खान, बहादुर खान, नावेद खान, सोहेल खान, शाहिद खान सभी निवासी कोटा के खिलाफ थाना कोटा मे अपराध धारा 379, 420 34 के तहत अपराध कायम किया गया था। मामले मे सभी आरोपी स्नढ्ढक्र के बाद से फरार चल रहे थे।
मामले की गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा के द्वारा 7 सदस्यो की एसआईटी गठन आरोपियो की धर-पकड़ हेतु गठन किया गया। जिसके बाद तेंदूपत्ता के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी एव खोज-बीन के लिए टीमो को अलग-अलग राज्यो मे रवाना किया गया। एसआईटी के द्वारा लगातार आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान टीम पिछले 09 दिनो से लगातार तेलगाना, आध्रप्रदेश, उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बगाल, बैगलोर कर्नाटक मे सभावित स्थानो पर दबिश दे रही थी। आखिरकार फरार आरोपियो को कोलकाता से पकड़ा गया। इनमे बहादुर खान उम्र 39 वर्ष, नावेद खान उम्र 34 वर्ष, शाहिद अहमद उम्र 39 वर्ष, मोहम्मद सोहेल खान उम्र 25 वर्ष शामिल है, ये सभी वार्ड क्रमाक 15 पुरानी बस्ती, कोटा जिला सुकमा के रहने वाले है। इन सभी को रिमाड पर लेने के लिए आज न्यायलय मे पेश किया जायेगा।
आरोपियो को पकड़ना पुलिस के लिए था चुनौती
ग्रामीणो से तेंदूपत्ता की धोखाधड़ी करने वाले तेंदूपत्ता ठेकेदार बहादुर खान के बारे मे पिछले दिनो यह खबर प्रकाश मे आयी कि वन अमले ने बहादुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, मगर बाद मे वह थाने से फरार हो गया। इस खबर को पुलिस ने झूठा करार दिया और स्नढ्ढक्र दर्ज करने के बाद आरोपियो की तलाश मे जुट गई। अततः चार आरोपी कोलकाता मे पकड़ मे आ गए। फि़लहाल पुलिस आरोपियो से धोखाधड़ी के इस मामले मे पूछताछ मे जुटी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply