हैदराबाद ,22 अगस्त 2022। तेलुगू फिल्मो के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने केद्रीय गृह मत्री अमित शाह से रविवार रात मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलगाना दौरे पर गए थे।
शाह ने ट्वीट किया, हैदराबाद मे तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।
जूनियर एनटीआर आध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री एन. टी. रामा राव के पोते है।
शाह के ट्वीट के जवाब मे जूनियर एनटीआर ने लिखा, अमित शाह जी, आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत खुशी हुई। अपनापन भरे शबदो के लिए शुक्रिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलगाना इकाई के अध्यक्ष एव सासद बदी सजय कुमार ने बताया कि यह एक निजी मुलाकात थी और वह भी उसमे शामिल नही हुए।
ऐसी अटकले है कि जूनियर एनटीआर के प्रशसको और तेलगाना मे आध्र प्रदेश के मतदाताओ को आकर्षित करने के लिए यह बैठक की गई।
अभिनेता ने 2009 मे तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था, लेकिन उसके बाद से वह पार्टी के मामलो और राजनीति से दूर ही है।
इसके अलावा, शाह ने रामोजी राव से भी मुलाकात की।
शाह ने ट्वीट किया, श्री रामोजी राव गारू का जीवन फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखो लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हैदराबाद मे उनके आवास पर मुलाकात की।
शाह ने रविवार को तेलगाना के अपने एक दिवसीय दौरे पर नलगोडा जिले के मुनुगोड़े मे एक जनसभा को सबोधित किया, जहा काग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी भाजपा मे शामिल हुए।
