नई दिल्ली,@देशभर के सभी एम्स का बदलेगा नाम!

Share


केद्र सरकार के इस पहल की वजह?
नई दिल्ली, 22 अगस्त 2022। देश भर के सभी 23 एम्स के नाम बदले जा सकते है. केद्र सरकार ने इसे लेकर सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, केद्र सरकार ने सभी एम्स के नाम स्थानीय नायको, स्वतत्रता सेनानियो, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओ अथवा स्मारको के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है। एक मीडिया मे आधिकारिक सूत्रो के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, केद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मत्रालय द्वारा इस बाबत सुझाव मागे जाने के बाद अधिकतर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान सस्थान ने नामो की सूची सौप दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि एम्स अपने सामान्य नाम से जाने जाते है और केवल उनके विशिष्ट स्थान से उन्हे पहचाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई एम्स सचालन मे है जबकि अन्य प्रधानमत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किए जा रहे है। एक मीडिया मे सूत्रो के हवाले से बताया गया कि इस सबध मे विभिन्न एम्स को विशिष्ट नाम देने के सबध मे सुझाव मागे गए थे, जिन्हे स्थानीय या क्षेत्रीय नायको, स्वतत्रता सेनानियो, क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक पहचान से जोड़ा जा सकता है, जहा सबधित एम्स स्थित है। माना जाता है कि अधिकाश एम्स ने सुझाए गए नामो के लिए व्याख्यात्मक नोट के साथ तीन से चार नामो का सुझाव दिया है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply