नई दिल्ली@टीआरएस ने साधा निशाना,गृहमत्री अमित

Share


शाह के जूते उठाते दिखे बीजेपी के बड़े नेता?
नई दिल्ली, 22 अगस्त 2022।
अमित शाह के तेलगाना दौरे के बाद वहा एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है। टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि तेलगाना भाजपा अध्यक्ष बडी सजय अमित शाह का जूता उठा रहे थे। यह क्लिप उस वक्त की बताई जा रही है, जब रविवार शाम सिकदराबाद मे अमित शाह श्री उज्जैनी महाकाली मदिर मे दर्शन करके बाहर निकल रहे थे। टीआरएस के मुताबिक अमित शाह के बाहर आने के बाद सजय बडी ने जूते उठाकर उनके पैरो की तरफ सरकाए। टीआरएस ने इसे तेलगाना के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए तज कसा है।
गौरतलब है कि केद्रीय गृहमत्री अमित शाह रविवार को एक रैली को सबोधित करने हैदराबाद पहुचे थे। यह रैली पूर्व काग्रेस विधायक कोमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के भाजपा मे शामिल होने के उपलक्ष्य मे आयोजित की गई थी। यहा पहुचे शाह ने मदिर मे दर्शन भी किया था। टीआरएस द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप मे नजर आ रहा है कि जैसे ही शाह मदिर से बाहर आते है बडी सजय शू-स्टैड की तरफ भागते है। इसके बाद वह वहा से जूता उठाकर अमित शाह के पैरो की तरफ सरका देते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सताधारी टीआरएस के साथ-साथ काग्रेस ने भी इस वीडियो की आलोचना की है।
टीआरएस की सोशल मीडिया कन्वेनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है कि तेलगाना के भाजपा अध्यक्ष और सासद बडी सजय अमित शाह को जूते पहनाने के लिए दौड़ रहे है। इसके बाद उन्होने लिखा है गुलामीगिरी अपने श्रेष्ठतम रूप मे। वही टीआरएस के प्रवक्ता मन्ने कृषक ने लिखा है कि गुजराती नेताओ के पैरो की तरफ जूते सरकाना तेलगाना के आत्मसम्मान को प्रदर्शित करता है? टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के आईटी मत्री केटी रामाराव ने कहा कि सजय ने तेलगाना के आत्मसम्मान को गुजरात और नई दिल्ली के नेताओ के सामने गिरवी रख दिया। वही तेलगाना के मुख्यमत्री के बेटे केटीआर ने लिखा कि तेलगाना ऐसे नेताओ की हरकतो को बखूबी देख रहा है।
तेलगाना काग्रेस के प्रभारी सचिव मणिक्कम टैगोर ने भी सजय के इस कृत्य पर सवाल उठाया है। उन्होने ट्वीट किया कि तेलगाना भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जूते उठा रहा है। तेलुगू लोगो के आत्मसम्मान का क्या? भाजपा मे बैकवर्ड क्लास नेताओ का क्या हाल है, सच देख लीजिए। फिलहाल इस मामले मे सजय टिप्पणी के लिए उपलध नही थे।
वही एक अन्य ट्वीट मे सीएम केसीआर के बेटे केटीआर ने मुख्यमत्री को किसान विरोधी बताने के लिए अमित शाह पर भड़क उठे। उन्होने इसे सदी का चुटकुला बताया। साथ ही कहा कि किसने मुख्यमत्री की योजना रिथु बधु को कॉपी किया और उसे पीएम-किसान के तौर पर रीलाच किया? किसने किसान विरोधी कानूनो के लिए देशभर के किसानो से माफी मागी, जबकि 700 लोग अपनी जान गवा चुके थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply