परिवहन मत्री अकबर के निर्देश पर राज्य मे अभियान लगातार जारी
स्पीड गवर्नर तथा फिटनेस का पालन नही करने वाले यात्रीयान वाहनो से 50 हजार रूपए से अधिक के शुल्क की वसूली
यात्रीयान वाहनो मे निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री एव अधिक किराया लेने पर होगी सख्त कार्रवाई
रायपुर, 21 अगस्त 2022। परिवहन मत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के परिपालन मे विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जाकर विगत 15 दिवस मे 6 विभिन्न ड्राइविग स्कूलो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई और उन्हे कुशल प्रशिक्षण के सचालन सबधी प्रक्रिया और परिवहन विभाग के नियम व शर्तो का पालन नही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलबित कर दिया गया है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यात्रीयान वाहनो मे स्पीड गवर्नर नही लगाए जाने आदि के कारण 39,500 रूपए समन शुल्क तथा 14,900 रूपए समझौता शुल्क की राशि की वसूली भी की गई है।
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे रायपुर, बिलासपुर, राजनादगाव, मुगेली, सरगुजा तथा कोरबा जिले से ड्राइविग स्कूल निलबित किए गए है। परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रशिक्षण के कुशल सचालन सबधी प्रक्रिया का पालन नही करने वाले ड्राइविग स्कूलो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस सबध मे परिवहन विभाग द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र अतर्गत ऐसे किसी भी ड्राइविग स्कूल अथवा सेटर के बारे मे परिवहन मुख्यालय तथा सबधित क्षेत्रीय परिवहन अथवा जिला परिवहन कार्यालय को सूचित कर सकते है।
परिवहन विभाग द्वारा उक्त अभियान के तहत गत 20 जुलाई से 4 अगस्त तक विभिन्न जिलो के 6 ड्राइविग स्कूलो के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमे रायपुर जिले के अतर्गत 20 जुलाई को नेशनल ड्राइविग स्कूल रायपुर को स्पष्टीकरण जारी किया गया। नेशनल ड्राइविग स्कूल रायपुर द्वारा निर्धारित पता से अन्यत्र पते पर स्कूल का सचालन किया जा रहा था। इसी तरह रायपुर जिले अतर्गत ही इडियन मोटर ड्राइविग स्कूल रायपुर को अवैध ढग से सचालन के कारण 4 अगस्त को स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा तेज सिह मोटर ड्राइविग स्कूल बिलासपुर, नया सबेरा ड्राइविग स्कूल राजनादगाव, डी.के.एफ. मोटर ड्राइविग स्कूल अबिकापुर तथा बाबा मोटर्स कोरबा ड्राइविग स्कूलो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हे निलबित कर दिया गया है।
परिवहन विभाग द्वारा राज्य मे चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 20 अगस्त को यात्रीयान वाहनो मे निरीक्षण के दौरान स्पीड गवर्नर नही लगाए जाने के कारण 11 वाहनो से 21 हजार रूपए समन शुल्क तथा 4 वाहनो से 14 हजार 900 रूपए के समझौता शुल्क की वसूली की गई। इसी तरह 21 अगस्त को यात्रीयान वाहनो का निरीक्षण कर 19 वाहनो से 18 हजार 500 रूपए के समन शुल्क की वसूली कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि छाीसगढ़ मे परिवहन विभाग द्वारा वाहनो के बकाया टैक्स वसूली सहित यात्रीयान वाहनो के सचालन के सबध मे सघन अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन विभाग द्वारा समस्त जिला परिवहन अधिकारियो को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा यात्रीयान वाहनो मे निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यात्रीयान वाहनो मे स्पीड गवर्नर लगाए जाने तथा फिटनेस आदि परिवहन विभाग के नियम तथा निर्देशो का नियमानुसार पालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …