नई दिल्ली@राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत मे लिया,विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे जतर-मतर

Share


नई दिल्ली, 21 अगस्त 2022। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर हिरासत मे लेकर दिल्ली पुलिस मधु विहार थाने लेकर पहुची है। वह जतर-मतर पर आयोजित एक धरने मे हिस्सा लेने जा रहे थे। देश मे बेरोजगारी की स्थिति को लेकर जतर-मतर पर एक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि टिकैत को उनके रास्ते मे ही रोककर मधु विहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहा पुलिस ने उनसे बात की और अनुरोध किया कि वह लौट जाए। आज रविवार दोपहर 1.30 पर दिल्ली मे प्रवेश के दौरान पुलिस ने उन्?हे हिरासत मे ले लिया है। फिलहाल उन्हे एक अलग कमरे मे बैठाया गया है और मोबाइल भी उनसे दूर रखा गया है, यही नही उनके साथ 10 साथियो को भी हिरासत मे लिया गया है। अगले आदेश तक राकेश टिकैत मधु विहार थाने मे हिरासत मे रहेगे।
राकेश टिकैत ने स्वय सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि गले मे हरा और सफेद अगोछा डालकर किसान प्रवेश नही कर सकता है। ये गलत है, आज वह दिल्ली जा रहे थे, रास्ते मे उनके काफिले को रोका गया है, यह पूर्णत: गलत है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस पर नाराजगी प्रकट की है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply