कोरबा ,21 अगस्त 2022(घटती-घटना)। कोतवाली थाना अंतर्गत सर्वमंगला पुल की ये घटना है, जहाँ रेलवे ट्रैक के लिए बने पुल से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। 40 फीट ऊंचे पुल से गिरने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं यहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त सरफराज मुर्तुजा खान (24 साल) के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती का रहने वाला है और हलवाई का काम करता था। परिजनों ने बताया कि सरफराज दो दिनों पहले ही गुजरात के सूरत से वापस घर लौटा था। काफी दिनों के बाद वो घर आया था, लेकिन किसी से ठीक से बात नहीं कर रहा था। अक्सर घर से बाहर रहता था। मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार को उन्होंने युवक से इस बारे में पूछा भी कि वो दिन-दिनभर कहां रहता है, तो गुस्से में आकर उसने मोबाइल फेंककर तोड़ दिया। फिर घर से बाहर चला गया और इसके बाद उसकी मौत की खबर ही घर आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आखिरकार क्या मसला था या वो किस बात से परेशान था। कोतवाली थाने के ्रस्ढ्ढ अफसर खान ने कहा कि जांच में पता चलेगा कि आखिरकार युवक की मौत हादसा है या फिर खुदकुशी। फिलहाल परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …