कोरबा@बीच सड़क पर युवक को स्टंट दिखाना पड़ा महंगा

Share


एसआई ने भारी भीड़ के बीच युवक की ली जमकर क्लास

कोरबा ,21 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का मामला है। यहां जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में खासी चहल-पहल थी। लोगों का दर्शन के लिए आना-जाना हो रहा था। रात के वक्त बांकीमोंगरा के हनुमान चौक पर एक युवक के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को चालू कर उसके साथ पैदल गोल-गोल घूमते हुए राउंड स्टंट दिखाया जा रहा था। आसपास लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए लगी हुई थी। इस तरह से स्टंट दिखाए जाने के कारण किसी के साथ भी हादसा होने की संभावना थी। मौके पर भीड़ देखकर एसआई माधव तिवारी रुके और उन्होंने युवक की इस हरकत पर उसे फटकार लगाते हुए अच्छी खासी खबर ली।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गई और सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अक्सर सख्ती बरतती है। मौजूदा मामले में युवक को सरेआम पीटना सब इंस्पेक्टर के विपरीत गया। अब देखना होगा कि पुलिस के उच्चाधिकारी आगे क्या कार्रवाई करती हैं।
गौरतलब है कि , सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने और खासकर रेसर बाइक व सामान्य बाइक चालक आगे बढ़ने की होड़ में लोगों को मुसीबत में डालने का काम करते हैं। इनकी इस तरह की हरकतों के कारण कभी भी छोटी-बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ये लोग थाना-चौकी के सामने से भी फर्राटा मारते निकलते हैं व सीसीटीवी के कैमरे में कैद भी हो जाते हैं। ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जरूरत है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply