रायपुर@ छत्तीसगढ़ मे बदूक लाइसेस धारको का परीक्षण करने के निर्देश

Share

आवश्यक नही होने पर होगी निरस्तीकरण की कार्रवाई
रायपुर, 20 अगस्त 2022। रायपुर पुलिस अपराध पर लगाम और अपराधियो पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ये कार्रवाई और बेहतर हो सके तथा आम जनता के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे इसके लिए प्रदेश के गृहमत्री ताम्रध्वज साहू ने आज पुलिस कट्रोल रूम मे रायपुर पुलिस के काम काज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे गृहमत्री ने पुलिस के अधिकारियो से कहा है कि वो साइबर सेल और सूचना तत्र को ज्यादा मजबूत करे ताकि अपराध पर अकुश लगाया जा सके। गृहमत्री ने सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया है कि पीडि़त लोगो की रिपोर्ट थाने मे आवश्यक रूप से दर्ज करे और अपराध की रोकथाम के लिए रातो मे गश्त बढ़ाए।
गृहमत्री ने कहा है कि रायपुर पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे गैराज सचालको को निर्देश जारी करना चाहिए जो सड़क किनारे गाडियो को खड़ी कर देते है और इससे ट्रेफिक की समस्या पैदा होती है। गृहमत्री ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया है कि पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहन चेकिग के दौरान ही वही पर आरटीओ का भी कैप लगवाए ताकि बिना लाइसेस वालो का वही पर लाइसेस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। गृहमत्री श्री साहू ने कहा है कि वो पुलिस कर्मियो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए रायपुर मे पुलिस पेट्रोल पपो की सख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे है। इसके साथ ही गृहमत्री ने जिले मे सीसीटीवी कैमरो की सख्या बढ़ाने की भी बात कही है ताकि अपराध पर बेहतर तरीके से अकुश लगाया जा सके।
बैठक मे गृहमत्री ने कहा है कि पुलिस अधिकारियो को स्कूल और कालेज मे जाकर छात्रो को कानून और यातायात के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वो दूसरो को भी जागरूक करे। गृहमत्री ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया है कि नया रायपुर क्षेत्र की पुलिस को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है और यहा चारो तरफ से पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। गृहमत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को ये भी निर्देशित किया है कि वो महीने मे कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ अधिकारियो व कर्मचारियो से मिले और उनसे सीधे बात करे ताकि कही कोई समस्या हो तो वो सामने आ सके और उसका निराकरण किया जा सके।
लाइसेसी बदूक धारको के बारे मे गृहमत्री ने पुलिस अधिकारियो से कहा है कि एक बार सभी का परीक्षण करे और सबधित के लिए आवश्यक महसूस ना होने पर इसके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करे। समीक्षा बैठक मे गृहमत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए कहा है कि पुलिस ऐसा काम करती रहे जिससे अपराधियो के मन मे पुलिस का भय हो और आम जनता के मन मे पुलिस के प्रति सम्मान और बढ़ता रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply