कोरबा@हाईस्कूल के प्राचार्य पर विद्यार्थियों को पीटने एवं उन्हें स्कूल से बाहर निकाल देने का आरोप

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तुमान में संचालित हाईस्कूल एक बार फिर सुर्खियों में । पूर्व के दिनों में यहां प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर जहां विवाद की स्थिति निर्मित होती रही है वहीं इस बार यहां के प्राचार्य पी.पटेल पर विद्यार्थियों को पीटने एवं उन्हें स्कूल से बाहर निकाल देने का मौखिक आरोप लगाया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान का यह घटनाक्रम 18 अगस्त गुरुवार का बताया जा रहा है। विद्यालय आने वाले कुछ बच्चों को प्राचार्य के द्वारा न सिर्फ पीटा गया बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी विद्यालय परिसर से बाहर निकालकर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। इस दौरान मचे गहमा-गहमी पूर्ण हंगामा की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम भी विद्यालय पहुंची और कुछ देर बाद वापस लौट गई। विद्यार्थियों के परिजन विद्यालय पहुंचे थे, जिन्होंने प्राचार्य से बात करते हुए कई तरह के आरोप लगाए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती जानकी चंद्रा व अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के परिजनों का आरोप है कि बच्चों को काला जूता, लाल मोजा, लाल रंग की टाई, काला रंग का बेल्ट, सफेद शर्ट-पैंट, सफेद शर्ट-खाकी पैंट, स्कूल बैग, पानी बोतल व टिफिन के साथ ही आने के लिए कहा जा रहा है। जिनके पास ये सभी सामान नहीं होंगे वे स्कूल नहीं आएंगे, ऐसा फरमान सुनाया गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूल में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे सभी जरूरतों को पूरा कर सकें। विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने प्राचार्य पर जातिगत सहित और भी दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में प्राचार्य पी. पटेल ने बताया कि 16 जून से विद्यालय प्रारंभ हो चुका है। दो माह के बाद भी विद्यार्थी पूरे गणवेश में नहीं आ रहे हैं। उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाना जरूरी है। कई विद्यार्थी समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते और प्रार्थना में भी उपस्थित नहीं होते हैं। कुछ विद्यार्थी कक्षा प्रारंभ होने के बाद भी परिसर में घूमते रहते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को फटकार लगाने के साथ ही परिसर से बाहर सजा के तौर पर किया गया। रही बात गणवेश और अन्य संसाधनों की तो, विद्यार्थियों से कहा गया है कि उनके परिजन सक्षम नहीं है तो एक आवेदन लिखकर दें। आवेदन के आधार पर उन्हें गणवेश से लेकर जूता-मोजा, टाई, बोतल, टिफिन, कॉपी-किताब इत्यादि सरकारी खर्च पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन की ओर से विद्यालयों को राशि प्रदान की जाती है। विद्यालय के 4 विद्यार्थियों को उन्होंने फीस माफी, फीस कम करने की सुविधा उनके आवेदन पर प्रदान की है। विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है बल्कि कुछ विद्यार्थी ज्यादा ही होशियार हैं और माहौल खराब करने के लिए डायल 112 को फोन कर बुला लिए थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply