पुलिस के व्हाट्सएप पर आया ऐसा मैसेज
मुबई, 20 अगस्त 2022। मायानगरी मुबई को एक बार फिर 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई है। इस सबध मे के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इसमे कहा गया है कि अगर लोकेशन ट्रेस की गई तो वह भारत के बाहर की होगी और धमाका मुबई मे होगा।
इस मैसेज के बाद अलर्ट मोड मे आ गई है। धमकी मे कहा गया है कि 6 लोग भारत मे, जो इस काम को अजाम देगे। जिस नबर से यह मैसेज किया गया है वह पाकिस्तान का है। मैसेज मे उदयपुर काड का भी जिक्र है। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद मुबई पुलिस ने जाच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि एक दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ मे समुद्र मे एक सदिग्ध बोट मिली थी, जिससे तीन ्र्य-47 और कुछ बुलेट्स बरामद किए गए थे। शुरुआती जाच मे भारत मे आतकी हमले की आशका जताई गई थी, लेकिन महाराष्ट्र के डिप्टी ष्टरू और इडियन कॉस्ट गार्ड के अधिकारी ने किसी प्रकार के आतकी पहलू से इनकार कर दिया था।
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आतकी साजिश जैसी कोई बात सामने नही आई है। हालाकि, सुरक्षा के लिहाज से हृढ्ढ्र और ्रभ्स् की टीम मामले की जाच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि जिस बॉक्स मे हथियार रखे हुए थे, उस पर अग्रेजी मे नेप्च्यून मैरिटाइम सिक्योरिटी लिखा हुआ है। यह कपनी ब्रिटेन की है।
