अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबिकापुर के महाविद्यालयीन कार्य विभाग विवेकानंद यूथ सर्कल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया.प्रणव भवन सुभाषनगर में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न साधनों के खेलों का आयोजन किया गया एवं श्री कृष्ण राधा की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में तीन शाखाओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह श्रीमान गौरंगो सिंह जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में नगर, जिला, विभाग, के कार्यकर्ता व सुभाष नगर बस्ती की माताएं बहने उपस्थित रही।में आयोजित कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न साधनों के खेलों का आयोजन किया गया एवं श्री कृष्ण राधा की झांकी भी आकर्षक कि केंद्र रही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में तीन शाखाओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया ! मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह श्रीमान गौरंगो सिंह जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ. उक्त अवसर पर राजिम विभाग प्रचारक ठाकुर राम जी, सरगुजा सह विभाग प्रचारक खेमलाल जी, जिला कार्यवाह अजय मिश्र, नगर कार्यवाह अनुज दुबे महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख मिथलेश गुर्जर, नगर महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख हिमांशु गर्ग, छात्रों के अभिभावक सहित महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कृष्ण जन्माष्टमी पर कई आयोजन
अंबिकापुर। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उड़ान महिला समिति बीचपारा गाँधीनगर द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कृष्ण की सुन्दर झांकी सजाकर जन्मोत्सव मनाया गया, मटकी फोडने की प्रतियोगिता , गीत, संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुनीता सोनी, सुनीता कुशवाहा, कावेरी पाल, अंजुला मिश्रा, सवि चंद्रा, रितु, गीता, प्रिया, रश्मि सहित बड़ी संख्या में बच्चे आकर्षक वेशभूषा में सम्मिलित हुए।
