Breaking News

अम्बिकापुर@ग्रामीण की हत्या के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुनगी निवासी धनेश्वर पैकरा का शव गांव में ही खेत में 10 जुलाई को मिला था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया था। मर्ग जांच में पुलिस को जानकारी मिली की मृतक की मौत दम घुटने से हुई थी। जांच में पुलिस को पता चला की घटना दिवस खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर मृतक के बड़े पिता व उसके चचरे भाइयों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपियों द्वारा खेत में ही मृतक के गले को खेत में दबा दिया था। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फनकी निवासी धनेश्वर पैकरा का शव खेत के पानी में पड़ा मिला था। थाना उदयपुर द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही थी। पीएम रिपोर्ट में पता चला की मृतक की मौत दम घुटने से हुई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना दिवस मृतक व उसके बड़े पिता छत्रपाल, चचेरा भाई बुधमान पैकरा व अनिल सिंह से खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि घटना दिवस धनेश्वर खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था। इस दौरान तीनों ने मिलकर धनेश्वर को खेत में गिरा दिया था और उसके ऊपर बैठ गए थे। धनेश्वर के गला खेत के पानी में दब जाने से उसका दम घुट जाने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस हत्या के मामले में छत्रपाल सिंह पिता स्व. आनन्द राम उम्र 65 साल, बुधमान सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 25 साल व अनिल कुमार पिता रतन सिंह पैकरा उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम फुनगी थाना उदयपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे, सउनि शौकीलाल राज, आरक्षक विमल सिंह, विजय सिंह, गंगा प्रसाद नेताम, देवनारायण कंवर सैनिक अपिकेश्वर दास शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!