अम्बिकापुर@वीरभद्र सिंह के संदेहास्पद मौत जिला कांग्रेस ने की जांच की मांग

Share

अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी की मासिक बैठक आज राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस के सामान्य कारवाई के साथ ही साथ प्रमुख रुप से लुंड्रा जनपद अध्यक्ष स्व0 वीरभद्र सिंह के दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर हुई संदेहास्पद मृत्यु पर चर्चा हुईं। दिनांक 12 अगस्त 2022 को रायपुर से अम्बिकापुर आते उपरोक्त ट्रेन से गिरकर उनकी संदेहास्पद मौत हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व रामानुजगंज विधायक के साथ कथित विवाद में उनका नाम घसीटा गया था। कार्यकारणी की बैठक में यह तथ्य सामने आया कि उपरोक्त विवाद में बेवजह कारणों से उन्हें आरोपित करने व जेल भेजे जाने के उपरांत उनकी मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पडा था। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह मांग रखी कि स्व0 वीरभद्र सिंह के संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के जज से करायी जाये। बैठक में सदस्यों को जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी कि दिनांक 19 अगस्त.2022 को उन्होने जांच हेतु एक पत्र गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को दिया है। कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बाबत एक प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य शासन को प्रेषित किया जायेगा कि सभी पहलुओं की सूक्ष्म जांच कर स्व0 वीरभद्र सिंह के मृत्यु से संबंधित तथ्य स्पष्ट किया जा सके एवं यदि इस घटना में कोई दोषी है तो उसे दंडित किया जा सके। आज की बैठक के एजेंडे में दिनांक 23 अगस्त को महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में पार्टी के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि उपरोक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम राजीव भवन परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिला कांगेस की मासिक कार्यकारणी बैठक में राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, महापौर डॉ0 अजय तिर्की, जिला कांगेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा, सैयद अख्तर हुसैन, रामविनय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मदन जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, अब्दुल अब्बास, अतुल तिवारी, रुही गजाला, गीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह, निर्मला , मालती सिंह, शकीला सिद्धकी , हमीदा बानो, रजनी, शांतनु मुखर्जी, अविनाश कुमार, रजनीश सिंह, विकास केशरी, नितिश चौरसिया, मो0 सिराजुद्धीन, अनूप मेहता, कलीम अंसारी, निखिल विश्वकर्मा, गुरुप्रीत सिंधू, अमित सिंह, रोशन कन्नौजिया, चंद्रप्रकाश सिंह, सौरभ पाण्डे, शुभम जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल पंकज शुक्ला, आदित्य केशरी, बाबू सोनी आदि कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply