अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. 39 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग-अलग कंपनियों का अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक राम नरेश गुप्ता को मुखबीर से सुचना मिली कि शहर के गुदरी बाजार निवासी रसप्रित सिंह द्वारा अपने घर मे अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने रसप्रित सिंह के घर मे दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब 38.890 लीटर जब्त किया है। जिसकी कीमत 22574 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
