नई दिल्ली@पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से सबक?ममता बनर्जी ने मत्रियो के लिए बनाई ‘आचार सहिता’

Share

नई दिल्ली, 19 अगस्त 2022। शिक्षक भर्ती घोटाले और पशु तस्करी स्कैम मे घिरी टीएमसी ने पचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले छवि सुधारने की कवायद तेज कर दी है। बगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने मत्रियो को हिदायत दी है कि वे लाल बत्ती और हूटर वाली कार का इस्तेमाल करना बद कर दे। उनकी ओर से मत्रियो और नेताओ के लिए एक आचार सहिता जारी की गई है, जिसमे बताया गया है कि वे लोग क्या कर सकते है और क्या नही। उनकी ओर से यह रूल बुक ऐसे समय मे तैयार की गई है, जब पार्टी के दो नेताओ को घोटाले के आरोपो मे केद्रीय एजेसियो ने अरेस्ट कर लिया है।
ममता सरकार के एक मत्री ने कहा कि गुरुवार को कैबिनेट की मीटिग मे इसे लेकर चर्चा हुई थी। इस मीटिग मे मत्रियो को हिदायत दी गई कि यदि उनके पास कोई फाइल आती है तो उसे ध्यान से पढ़े और तभी साइन करे। ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने के बाद मत्रिमडल मे फेरबदल किया है और उसके बाद से यह पहली मीटिग थी। सरकारी स्कूलो मे शिक्षको की भर्ती मे घोटाले के आरोप मे ईडी ने पार्थ चटर्जी को अरेस्ट किया है। इसके अलावा उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के पास से 50 करोड़ रुपये कैश और बड़े पैमाने पर सोना बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि यह दौलत पार्थ चटर्जी की ही है।
मत्रियो को नसीहत, कुछ भी करने का लाइसेस नही मिला है
पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह उस कमेटी के बारे मे ज्यादा जानते नही थे, जिसे भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी। पार्थ ने कहा कि मेरे पास एक फाइल आई थी और मैने उसे सिर्फ साइन करके वापस भेज दिया था। मीटिग मे मौजूद एक और मत्री ने कहा, ‘बैठक मे सीएम ने मत्रियो से कहा कि वे लो-प्रोफाइल रहे। अपने क्षेत्रो मे जाए और सर्किट हाउस मे ही ठहरे। जल्दी ही कैबिनेट मत्रियो और राज्य मत्रियो के कामो का भी बटवारा कर दिया जाएगा। ममता दीदी ने मत्रियो को चेतावनी दी है कि सिर्फ मिनिस्टर बन जाना ही सब कुछ नही है। यह इस बात का लाइसेस नही है कि आप कुछ भी कर सकते है। उनके काम की निगरानी की जाएगी।
विधायको और बलॉक प्रमुखो के लिए भी जारी किया आदेश
ममता बनर्जी के करीबी टीएमसी के नेता अनुब्रत मडल को भी बीते सप्ताह ही गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य मत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने नए मत्रियो के लिए यह आचार सहिता बताई है। इसके अलावा उन्होने उन पुराने मत्रियो की भी खिचाई की है, जिनके खिलाफ पहले से आरोप रहे है। उन्होने हर किसी को अपनी छवि बेहतर बनाए रखने की नसीहत दी है। बता दे कि मार्च मे ही ममता बनर्जी ने विधायको और बलॉक प्रेसिडेट्स के लिए आदेश जारी किया था कि वे गावो मे बाइक और साइकिलो पर ही जाए। इसके अलावा ग्रामीणो के बीच अपने खर्च पर भोजन करे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply