कोरबा, 19 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि लेने के मामले में की गई शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश उपरांत जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी बी किस्पोट्टा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला को जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने जांच हेतु निर्देशित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव सरोज उइके के आदेश 30 दिसंबर 2021 एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा के आदेश 4 जुलाई 2022 के तहत कक्षा नवमीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं से कुल 380 रुपए एवं कक्षा 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं से 415 रुपए लिए जाने का प्रावधान है। साथ ही कॉमर्स विषय के छात्र-छात्राओं से 345 रुपए लिया जाना है लेकिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर, कोरबा, नोनबिर्रा (करतला), कुसमुण्डा में प्रति छात्र 100 रुपए से 250 रुपए अतिरिक्त प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। इसकी जांच हेतु अधिकारी द्वय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से लिखित में बयान लेकर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। बता दें कि इस मामले में समाजसेवी मनीराम जांगड़े के द्वारा शिकायत जिला से लेकर राज्य स्तर तक की गई थी। इसी तरह करतला ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों से टीसी देने के नाम पर 90-90 रुपए अतिरिक्त लिए गए हैं। इनसे 110 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट के नाम पर लिया जाना था किन्तु 200-200 रुपए लिए गए। प्राचार्य श्री धृतलहरे ने 90 रुपए अतिरिक्त लेना स्वीकार भी किया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच हेतु आदेशित किया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …