सामने आ चुके है कुल 10 मामले
विशाखापट्टनम, 19 अगस्त 2022। मकीपॉक्स की जाच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट आध्र प्रदेश के मेडटेक जोन मे शुक्रवार को पेश किया गया। इस किट को ट्रास एशिया बायो मेडिकल्स की ओर से विकसित इस किट को केद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने लॉन्च किया। ट्रास एशिया एरबा मकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद सवेदनशील लेकिन इस्तेमाल करने मे आसान है।
इस साल मकीपॉक्स के कारण दुनिया मे सबसे अधिक मौते अफ्रीका महाद्वीप मे हुई है। अफ्रीका मे कुल 3,232 मामले दर्ज किए गए है और 105 लोगो की मौत हुई है। हालाकि केवल एक हिस्से की ही पुष्टि की गई है क्योकि महाद्वीप मे पर्याप्त नैदानिक ससाधनो का अभाव है। भारत मे अब तक मकीपॉक्स के 10 मामले सामने आ चुके है। ट्रास एशिया बायो मेडिकल्स की ओर से विकसित इस किट को केद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने लॉन्च किया।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसधान परिषद मकीपॉक्स रोगियो के सपर्क मे आए लोगो मे एटीबॉडी की उपस्थिति की जाच करने के लिए एक सीरो-सर्वेक्षण कर सकती है। इसके साथ ही आईसीएमआर यह भी पता लगा सकती है कि उनमे से कितनो मे सक्रमण के लक्षण नही थे। आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि अभी तक यह पता नही चल सका है कि ऐसे लोगो का अनुपात कितना है जिनमे वायरल सक्रमण के लक्षण नही दिखे है।
