कोरबा, 19 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। बेवजह रात में घुम कर आवारागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने जोनल गश्त के दौरान रात 1ः00 से 3ः00 के मध्य शहर के निहारिका क्षेत्र में सघन चेकिंग कर कार्यवाही की। रात में बेवजह घूमने वाले अपराधी किस्म के लोगो पर शिकजा कसने,अपराध में नियंत्रण लाने,आवारागर्दी करने वाले लड़के जो रात में नशा कर घुमते है उन पर कार्यवाही की गई।साथ ही साथ आने जाने वाले विभिन्न वाहनों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान नशे की हालत घूमने वालों के ऊपर ड्रंकन ऐण्ड ड्राइव के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया गया। ट्रिपल सवारी घूमने वाले लड़कों व अन्य असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही की गयी। कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया ,साथ ही कुछ फैमिली वाले देर रात घुमते पाये गये, उन्हे भी ही समझाईश देकर घर वापस भेजा गया। रात्रि गस्त के दौरान उनि नवल साव,सउनि परमेश्वर राठौर,सउनि इमरान खान, सउनि मनोज मिश्रा एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहे।
