वाड्रफनगर@दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 10 सितंबर को करेंगे रविंद्र चौबे के निवास का घेराव

Share

वाड्रफनगर, 19 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी छत्तीसगढ़ सरकार के चौथे मंत्री श्री रविंद्र चौबे के निवास का घेराव 10 सितंबर को करेंगे जानकारी देते हुए संभाग अध्यक्ष सरगुजा के प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने फिर से दैनिक वेतन भोगियों को ठगा संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पूरा देश 76 वें स्वतंत्रता दिवस तथा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था चारो दिशा में खुशी ही खुशी दिख रहा था छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 25 से 30 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज भी मायूस और चिंता की मुद्रा में हैं विगत कई वर्षों से चली आ रही नियमितीकरण की मांग पूरा नहीं हुआ वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगा रहा है किंतु भूपेश सरकार इस दिशा में निरंकुश बैठी है वर्तमान में भूपेश सरकार ने भी नियमितीकरण के ज्वलंत मुद्दे को लेकर अपनी राजनीतिक फायदा के लिए जन घोषणा पत्र में शामिल किया था साथ ही हाथ में गंगाजल लेकर 10 दिवस के भीतर नियमितीकरण का वादा किया था इसका फायदा सरकार को मिला और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनी किंतु सरकार के बनते ही कांग्रेश सरकार ने अपने वादे को भूल गई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बेवकूफ बनने के लिए मात्र एक समिति का गठन कर दिया गया और समिति द्वारा आज तक सरकार को रिपोर्ट नहीं मिलने का कारण बताकर सरकार नियमितीकरण को टालमटोल कर रही है संघ के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह कहा कि नियमितीकरण के मुद्दे को लेकर वर्तमान मैं तीन मंत्रियों के निवास घेर कर सीधे मंत्रियों से जवाब मांगा गया था उनके द्वारा नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया उन्होंने कहा कि 10 सितंबर 2022 को चौथे मंत्री श्री रविंद्र चौबे का पूरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा निवास का घेराव कर नियमितीकरण की मांग किया जाएगा इसके बाद भी नहीं होने पर संघ द्वारा जल्द ही काम बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply