Breaking News

अम्बिकापुर@शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम,प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Share

अम्बिकापुर, 19 अगस्त 2022(घटती-घटना)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शहर में धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर के सबसे प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर में रात आठ बजे जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया गया और देर रात तक शहर में उत्साह का माहौल रहा। मंदिर में बाल कृष्ण के लिए पालकी सजाई गई थी। जिसे श्रद्धालुओं द्वारा झुलाया गया। वहीं पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता दर्शन करने के लिए लगी रही। लोग अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। वहीं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया।
कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को राज परिवार द्वारा वर्षों पहले बनवाए गए राधा वल्लभ मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पिछले तीन वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध के कारण मंदिर में विशेष रूप से आयोजन नहीं किए जा रहे थे। इस वर्ष कोरोना की रफ्तार काफी कम होने के कारण मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। मंदिर के पुजारी राम नरेश द्विवेदी ने बताया कि रात 8.30 बजे राज पुरोहित द्वारा जन्मोत्सव का पूजा कराया जाएगा। इसके बाद पूरी रात भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहेगा। इस मौके पर सिघांरा व नारियल के व्यंजन तैयार किए गए। शहर के सबसे प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर को आधुनिक लाइटिंग व फूल मालाओं से सजया गया था। मंदिन में पूरे दिन पूजा के लिए श्रद्धालु आते रहे। पर शाम होते ही मंदिर में भक्तों से भरी पड़ी रही। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी की धूम रही। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किए गए थे। मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवा व बच्चे उत्साह से भाग लिए। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन वर्षों से मटका फोड़ प्रतियोगिता जैसे सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध थे। पर इस वर्ष शहर के खास उत्साह देखा गया। लोग डीजे की धून पर नाचते गाते नजर आए। वहीं कई स्थानों पर संगठनों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरस्कार भी रखे गए थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालु निर्जला रख कर रात 12 बजने का इंतजार करते रहे। रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी पूजा अर्चना की गई। भक्तों द्वारा भगवान बाल गोपाल को दूध, शहद, दही से स्नान कराया गया और विशेष श्रृंगार कर झुला झुलाया गया। झुले का श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक रूप से सजाए गए थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply