सूरजपुर 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर बीते दिन थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी व यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा नगर पंचायत विश्रामपुर के अधिकारी, पार्षद, ग्राम पंचायत केशवनगर, शिवनंदनपुर व सतपता के सरपंचों की बैठक लिया और नगर में अव्यवस्थित लगे रहे दुकानों को व्यवस्थित करने तथा एनएच पर आवारा घुम रहे मवेशियेां को गौशाला भेजने को लेकर रणनीति पर चर्चा कर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई और शहर को सुन्दर और सुगम बनाने के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, सुगम आवागमन एवं आमजनता की सुरक्षा के लिए एनएच पर आवारा घुम रहे मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजी जायेगी, नगर के बस स्टैण्ड एवं गुदरी बाजार के पास लग रहे अव्यवस्थित दुकानों को व्यवस्थित कराया जायेगा। इस दौरान पार्षद रविशंकर, अंशुल बजेठा, संजीत यादव, रामलाल सोनी, कार्तिब दुबे, जयप्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, उपसरपंच महेश ठाकुर, प्रतिनिधि चंदन सिंह, दुर्गा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …