बैकुण्ठपुर@जिलेभर में बारिश के बीच जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

Share


स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ,कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में किया ध्वजारोहण

बैकुण्ठपुर 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर कुलदीप शर्मा द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्री शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिले में किए आज रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का संदेश दिया तथा कहा कि आप सभी की मेहनत से शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन रहा है,कुपोषण दर में कमी आयी, शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों से प्राप्त देशभक्ति की भावना संजोए रखना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
होटल हसदेव इन में लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष एवं मारवाड़ी महिला तेजस्विनी की अध्यक्ष ने सामूहिक रूप से किया ध्वजारोहण- आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही आन बान और शान से गरिमामय तरीके से होटल हसदेव इन मे लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा एवं मारवाड़ी महिला तेजस्विनी की अध्यक्ष अनीता फरमानिया द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया, आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया गया, इस शुभ अवसर पर बेबी मखीजा, रजनी अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, प्रीति जायसवाल, दविंदर कौर, बबीता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, श्वेता पोद्दार, मीना बंसल, संगीता अग्रवाल, रमा अग्रवाल, सुनीता गोयल रेखा शर्मा, इंदु सैनी, मधु गायकवाड, आदि उपस्थित रहे।
स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया- कृषि महाविद्यालय में 76 वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में 76वां स्वतंत्रता दिवस अधिष्ठाता डॉ. डीके गुप्ता की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ तिरंगा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। अधिष्ठाता ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के दौरान समय के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला और सुव्यवस्थित तरीके से अपने जीवन में लागू कर उद्देश्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से करने हेतु प्रेरणा दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राहुल आर्य एवं डॉ. एन.के. मिश्रा ने दिवस का इतिहास एवं महत्व बताया तथा अमर शहीद वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवगाथा का गुणगान किया। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों देशभक्ति गीत, कविता, भाषण एवं नृत्य की मनोरम प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा की गई। कृषि महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम चेरवापारा में हर घर तिरंगा प्रभात रैली निकाली गई एवं नारे लगाए गए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ. संजय कुमार घृतलहरे एवं छात्र सुनील कुमार गुर्जर, बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष तथा धन्यवाद ज्ञापन आस्था मिश्रा, बीएससी (कृषि) तृतीय वर्ष ने किया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply