रायपुर@राजनीतिक मामलो की समिति मे सीएम के करीबियो को जगह

Share


कमेटी से महत और रविद्र चौबे नदारद, टीएस सिहदेव को मिली जगह
रायपुर, 18 अगस्त 2022। काग्रेस ने मिशन 2023 को देखते हुए राजनीतिक मामलो की समिति गठित की है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवागन और सीएम के ससदीय सलाहकार राजेश तिवारी भी टीम मे है। ऐसे मे दस सदस्यीय टीम मे पाच सदस्य ऐसे है जो भूपेश खेमे के माने जाते है। कमेटी मे बस्तर के एक भी नेता को शामिल नही किया गया है।
समिति मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी नेताओ को जगह दिया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान मे विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महत, सरकार मे ताकतवर मत्री रविद्र चौबे जैसे नेताओ को स्थान नही मिला है। काग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमत्री पद की दौड़ मे शामिल टीएस सिहदेव और ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया है।
जबकि सिहदेव के विरोधी माने जाने वाले अमरजीत भगत को भी कमेटी मे शामिल करके सरगुजा के समीकरण को साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश मे काग्रेस सरकार बनने के बाद समन्वय समिति का गठन किया गया था।
इस समिति मे नौ सदस्य शामिल थे। डा चरणदास महत को विधानसभा अध्यक्ष बनने के कारण कमेटी मे शामिल नही किया गया था। इस बार भी सवैधानिक पद पर होने के कारण डा महत को शामिल नही किया गया है। पिछली समन्वय समिति मे आदिवासी नेता अरविद नेताम को बस्तर कोटे से शामिल किया गया था। नेताम के बागी तेवर को देखते हुए काग्रेस केद्रीय सगठन ने उन्हे किनारे कर दिया है। नेताम का नाम हटने के बाद बस्तर से किसी नए नेता को शामिल नही किया गया है। केद्रीय सगठन मे दस सदस्यीय समिति के अलावा राज्य के केद्रीय सगठन के पदाधिकारियो को भी शामिल किया गया है। काग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय और राजेश तिवारी इसी श्रेणी मे समिति मे शामिल हुए है। राजनीतिक मामलो की समिति मे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमत्री भूपेश बघेल, मत्री टीएस सिहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेद्र साहू और गिरीश देवागन है। इसके साथ ही महिला काग्रेस, सेवादल, युवक काग्रेस और एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष विशेष आमत्रित सदस्य है। काग्रेस के प्रभारी सचिव डा चदन यादव और सप्तगिरी शकर उल्का और केद्रीय सगठन मे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सचिव और राजेश तिवारी शामिल है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply