महापौर एजाज़ ढेबर केद्रीय मत्री को दे सकते है प्रस्ताव
रायपुर, 18 अगस्त 2022। प्रदेश के महापौर अपने नगर निगम के कमिश्नर यानी आईएएस की सीआर लिखने का अधिकार मागने जा रहे है। इसका नेतृत्व रायपुर के महापौर एजाज ढेबर कर रहे है.
एक पत्रकार वार्ता मे श्री ढेबर ने बताया कि केद्रीय शहरी विकास मत्री हरदीप पुरी को ज्ञापन सौपकर यह अधिकार देने की माग करेगे। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि 26 27 28 अगस्त को रायपुर मे अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन होने जा रहा है इसमे पूरे देश के महापौर शामिल होगे। इस बार मेजबानी करने का मौका रायपुर के हाथ लगा है
उन्होने कहा कि इस आयोजन मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेगे साथ ही केद्रीय शहरी विकास मत्री हरदीप पुरी से भी लगभग बात फाइनल हो गई है। वे कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगे। श्री ढेबर ने कहा कि इस दौरान हरदीप पुरी को महापौर परिषद की ओर से एक ज्ञापन सौपा जाएगा जिसमे कई तरह की मागे होगी लेकिन एक बड़ी माग यह होगी कि महापौरो को कमिश्नर यानी आईएएस की सीआर लिखने का अधिकार मिलना चाहिए।
वैसे भी यह अधिकार पहले दिया गया था लेकिन बाद मे उसे छीन लिया गया था। अगर ऐसा होता है यह एक बड़ा फैसला माना जाएगा। इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि बयूरोक्रेसी और पॉलिटिशियन के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम होगा जिससे रायपुर और अन्य शहरो का विकास तेजी से करने मे मदद मिलेगी साथ ही महापौर और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगे। हालाकि यह प्रस्ताव अभी पहले दौर मे है। देखना यह होगा कि क्या इस प्रस्ताव को केद्रीय मत्री मजूर करते है और यदि करते है तो क्या राज्य सरकारे इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगी।
खासकर छत्तीसगढ़ मे क्या महापौर को यह अधिकार दिए जा सकते है। इसे लेकर अब सुगबुगाहट का दौर शुरू हो चुका है हालाकि इसके नतीजे अभी भविष्य के गर्भ मे है।
