रायपुर@सीएम का बड़ा ऐलान स्वामी आत्मानद स्कूल की तरह अब बनेगा कॉलेज

Share


रायपुर, 18 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के छात्रो के हित मे फिर बड़ा एक फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ मे अब स्वामी आत्माानद इग्लिश मीडियम स्कूल की तरह कॉलेज भी बनने जा रहा है। ऐसे ही घोषणा ष्टरू बघेल ने आज की है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि, विद्यार्थियो के हित मे एक और बड़ा फैसला लिया। अब उच्च शिक्षा के लिए छात्रो को प्रदेश के बाहर नही जाना होगा। स्वामी आत्मानद इग्लिश मीडियम स्कूलो की तरह प्रदेश मे स्वामी आत्मानद इग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय भी शुरू किए जायेगे। गौरतलब है कि, इग्लिश मीडियम स्कूलो मे पढ़ने वाले बच्चो को 12वी के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर देश का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नही होगा। राज्य मे ही उपलबध होगी अग्रेजी माध्यम मे गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा। प्रदेश मे चरणबद्ध रूप से स्वामी आत्मानद इग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारभ होगे।
प्रथम चरण मे आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरो मे कम से कम 10 इग्लिश मीडियम कॉलेज खुलेगे। आगामी तीन साल मे राज्य के सभी जिला मुख्यालयो मे इग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारभ किए जाएगे। वर्तमान मे राज्य मे इग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय नही होने के कारण राज्य के विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा के लिए महानगरो के महाविद्यालय मे प्रवेश लेना पड़ता है।
महानगरो मे प्रवेश लेने पर विद्यार्थियो और उनके अभिभावको पर बड़ा आर्थिक बोझ पढ़ता है। जिसमे बड़ी राशि व्यय होती है। मुख्यमत्री ने मुख्य सचिव को 10 दिनो के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply