,सीएम और एमएलए ने दी बधाई
भोपाल, 18 अगस्त 2022। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले पिता ने बेटी अनोखी का पहले जन्मदिन अनोखे अदाज मे मनाया। उन्होने स्टॉल लगाकर लोगो को फ्री मे एक लाख गोलगप्पे खिलाए। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
दरअसल, अचल गुप्ता भोपाल के कोलार इलाके मे गोलगप्पे का स्टॉल लगाते है। अचल ने अपनी बेटी अनोखी गुप्ता का पहला बर्थ-डे लोगो को फ्री मे 1 लाख फुल्की खिलाकर मनाया। इस दौरान पूर्व प्रोटेम स्पीकर और हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से नारी सम्मान उनके स्वाभिमान के सबध मे जो देशवासियो से अपील की है, साथ ही सीएम शिवराज सिह जिस प्रकार प्रदेश की प्रत्येक बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाना सुनिश्चित किया है, अचल गुप्ता जैसे पिता हो तो यह महिला सशक्तिकरण का अभियान को सफल बनाने से कोई नही रोक सकता।
बेटी के जन्म पर भी खिलाया था
अचल गुप्ता कोलार इलाके मे पिछले 14 साल से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे है। एक साल पहले बेटी के जन्म होने पर भी 50 हजार गोलगप्पे खिलाए थे और अब जन्मदिन 1 लाख फुल्की खिलाकर मनाया। वही सीएम ने बधाई दी है।
