भोपाल@करोड़ो की प्रॉपर्टी,लग्जरी कारे-फार्महाउस,घर मे थिएटर शिकायत के बाद ईओडबल्यू ने आरटीओ अफसर के आवास पर मारी रेड

Share


भोपाल 18 अगस्त 2022। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सतोष पाल के शताबदीपुरम स्थित घर पर बुधवार रात ईओडबल्यू टीम ने छापामार अदाज मे सर्च कार्रवाई शुरू की। रात करीब 10.30 बजे टीम ने डोरवेल बजाकर आरटीओ के घर का दरवाजा खुलवाया। घटी की आवाज सुनकर आरटीओ पाल ने स्वय दरवाजा खोला। टीम भीतर पहुची तो आरटीओ का आलीशान घर और भीतर रखा साजो-सामान देखकर अवाक रह गई। छापेमारी मे सतोष पाल धन कुबेर निकला क्योकि यहा से आय से 600 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है।
दरअसल, ईओडबल्यू की छापामार कार्रवाई मे सतोष के पास से 6 आलीशान मकान, 1 फार्म हाउस, दो कार और मोटर साइकिल बरामद हुई। और बताया जा रहा है कि यह सब संपत्ति काली कमाई से अर्जित की गई है। अब तक की कार्यवाई मे ईओडबल्यू ने 16 लाख कैश, सोने, चादी के जेवर बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार सतोष पाल के 10 हजार वर्ग फुट मे बने आलीशान घर को देखकर ईओडबल्यू की टीम हैरान भी रह गई। बेसमेट वाली तीन मजिला घर मे सारा सामान लग्जरी था। घर मे लिफ्ट से लेकर महगी शराब रखने की लकड़ी का केस, गार्डन, स्विमिग पूल, झूमर, थिएटर और अन्य ऐसी चीजे घर पर दिखी।
बता दे कि कोर्ट के आदेश के बाद ईओडबल्यू ने सतोष के घर पर छापेमारी की। जिसके लिए स्पेशल कोर्ट ने जाच के आदेश दिए थे। सतोष के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की याचिका लगी थी। जिसके बाद अब सतोष पॉल और उनकी पत्नी रेखा पॉल की मुश्किल बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से सतोष को घर मे पढ़ने वाले छापे की भनक लग चुकी थी। जिसके बाद सतोष ने कुछ लग्जरी सामान को दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया था। इसलिए ईओडबल्यू की 30 सदस्यो टीम को देर रात छापा मार कार्रवाई करनी पड़ी।
वही पुलिस अधीक्षक ईओडबल्यू ने कहा कि सर्चिग अभी जारी है। संपत्ति, दस्तावेज के जो भी साथ मे लेगे उनके आधार पर आरोपित की संपत्ति का आकलन किया जाएगा। साथ ही इसके सतोष पाल व और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कार्रवाई के दौरान सतोष पोल की पत्नी रेखा पाल घर मे मौजूद नही थी। जिसके बाद टीम को आशका है कि एआरटीओ सतोष पाल के द्वारा जरूरी दस्तावेज व समान कही भेज कर छिपा दिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply