नई दिल्ली@प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की सुरक्षा समूह मे शामिल किये गए देसी नस्ल के कुत्ते

Share


नई दिल्ली,18 अगस्त 2022। मुधोल हाउड, कुत्तों की एक ‘देसी’ नस्ल को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) दस्ते मे शामिल किया गया है, जो प्रधान मत्री नरेद्र मोदी को सुरक्षा कवर प्रदान करेगे। मुधोल हाउड पीएम मोदी के एसपीजी दस्ते मे पहली स्वदेशी नस्ल है। अप्रैल मे, दो डॉक्टरो और सैनिको की एसपीजी की एक टीम ने कैनाइन रिसर्च एड इफॉर्मेशन सेटर (मुधोल हाउड), तिम्मापुर, (सीआरआईसी) का दौरा किया। वहा से उन्होने 25 अप्रैल को दो महीने के दो नर को लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के इन देशी कुत्तों की नस्ल का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। मुधोल हाउड का चयन पीएम की सुरक्षा टीम ने तमिलनाडु के राजपालयम कुत्तों की नस्ल और उत्तर प्रदेश के रामपुर ग्रेहाउड पर विचार करने के बाद किया था। छोटे सिर वाले दुबले और लम्बी सरचना वाले ये कुत्तों शिकारी कौशल के होते है और साथ हीकुत्तों की यह नस्ल 72 सेटीमीटर तक बढ़ सकती है और इसका वजन 20 से 22 किलोग्राम के बीच होता है। विशेष रूप से, मुधोल हाउड कुत्तों का उपयोग शिकारियो द्वारा राजाओ के समय से किया जाता रहा है। वे इस नस्ल को बिना थके और विशेष सूघने की क्षमता के बिना लबी दूरी तक दौड़ने की क्षमता के लिए पसद किया करते थे।
पीएम मोदी ने पहले कर्नाटक के मुधोल हाउड नस्ल के कुत्तों पर चर्चा करते हुए कहा था कि अगर इस नस्ल को घर पर पाला जाए तो भारतीय नस्ल को प्रोत्साहन मिलेगा और यह ‘आत्मनिर्भर’ (आत्मनिर्भर) भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है। बता दे अपने मन की बात मे भी पीएम मोदी विदेशी की जगह स्वदेशी नस्ल के इन कुत्तों को पालने की बात कर चुके है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply