कुसमी@रोजगार को लेकर सामरीपाठ के बेरोजगार युवकों के साथ 22 अगस्त को हिंडाल्को प्रबंधन के अधिकारी करेंगे चर्चा

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कुसमी विकासखंड के सामरी पाठ में हिण्डालको बाक्साइड कम्पनी विगत कई साल से बाक्साइड उत्खनन परिवहन का कार्य कर रही है,लेकिन 10 अगस्त को सामरी पाठ के कई गांवों के बेरोजगार युवकों ने हिंडाल्को प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय युवाओ को रोजगार उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। जिस पर एक हफ्ते का समय हिंडाल्को के अधिकारियों ने बेरोजगार युवकों से मांगा था ,लेकिन अबतक रोजगार को लेकर कंपनी ने किसी तरह की बैठक नही करी जिसपर बेरोजगार युवकों ने नाराजगी जाहिर करते हुये आज गुरुवार को कुसमी एसडीएम चेतन साहू से बेरोजगार युवकों का दल आकर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम से मिला,वही एसडीएम ने युवाओं से चर्चा कर 22 अगस्त को हिंडाल्को प्रबंधन एवं बेरोजगार युवाओं की आपस मे बैठक रखवा दी है।बहरहाल देखना होगा कि बैठक में हिंडाल्को जैसी बड़ी कम्पनी क्या स्थानीय बेरोजगार युवकों की रोजागर जैसी समस्या का समाधान के लिये क्या कदम उठाती है ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply