3 कमाडो बर्खास्त
नई दिल्ली, 17 अगस्त 2022। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा मे हुई चूक मामले मे बड़ी कार्रवाई हुई है. सरकार ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मे तैनात 3 कमाडो को बर्खास्त कर दिया है. सुरक्षा मे चूक होने के कारण केद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तीनो कमाडो सेवा से बर्खास्त हो गये है. वही, सीआईएसएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई के दो वरिष्ठ अधिकारियो का तबादला भी कर दिया गया है.
कैसे हुई सुरक्षा मे चूक यह घटना फरवरी 2022 की है. दरअसल, जिस वक्त ये कमाडो एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा मे तैनात थे उस समय एक अपरिचित गाड़ी उनके आवास के गेट तक पहुच गई थी. हालाकि, इस मामले मे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसकी पूछताछ की गई तो ऐसा मालूम हुआ की वो मानसिक रूप से परेशान था.
डोभाल को मिली है जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा गौरतलब है कि अजीत डोभाल को केद्रीय अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) सुरक्षा सूची के तहत जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. उन्हे सीआईएसएफ की विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) इकाई द्वारा सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया है. लेकिन 16 फरवरी को उनकी सुरक्षा चूक की घटना घटी।.
5 अधिकारी पाये गये दोषी सुरक्षा चूक मामले मे सीआईएसएफ की जाच मे पाच अधिकारियो को दोषी पाया गया है. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई. इसी के तहत एसएसजी के तीन कमाडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, जबकि इस सुरक्षा इकाई का नेतृत्व कर रहे डीआईजी और उनके पद के ठीक नीचे के कमाडेट रैक के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
